कोरबा । जिले के बालको थाना परिसर में आग लगने की घटना सामने आई है। दरअसल आज बालको थाना परिसर में खड़ी एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई जिससे लपटों के साथ गहरा काला धुआं उठते हुए नज़र आया। मिली जानकारी के मुताबिक बालको थाना में पदस्थ आरक्षक डेविड निराला की स्विफ्ट डिजायर कार में आज आग लग गई। आग पर थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर जैसे ही पड़ी, थाना परिसर में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई।
पुलिसकर्मियों ने पानी एवं अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड वाहनों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में थाना परिसर में खड़ी उक्त कार बुरी तरीके से जल गई है, वहीं पास में खड़े अन्य वाहनों को समय रहते आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।