सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक ग्राम पंचायत के शासकीय माध्यमिक शाला के हेडमास्टर को पुलिस ने छात्राओं से बैड टच और दुर्व्यवहार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर में छात्राओं ने हेडमास्टर पर बेड टच व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था, इस मामले में कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी हेडमास्टर मो. रऊफ को निलंबित भी कर दिया है. वहीं पुलिस ने कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी हेडमास्टर को जेल भेज दिया है।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि छात्राओं ने टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत की थी, जिसके बाद टीम गठित कर प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी हेडमास्टर को पाक्सो एक्ट व एसटीएससी एक्ट सहित बीएन एस की धारा 75/2 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।