रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में अग्निशमन तथा आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत करेंगे। वे 18 नवीन अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो प्रदेशभर में आपात स्थिति से निपटने में कारगर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और आपात सेवाओं की क्षमता को कई गुना बढ़ाने में सहायक होगा।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे जहां प्रदेश के महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की जाएगी।इसके अलावा मुख्यमंत्री खेल विभाग एवं गृह विभाग की महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। इन बैठकों में आगामी योजनाओं, सुरक्षा व्यवस्था और युवाओं के लिए खेल संसाधनों के विस्तार पर विचार किया जाएगा।