पहलगाम आतंकी हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को दी सख्त चेतावनी कहा- बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाए

पटना : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकवादियों और उनके समर्थकों को दी है। बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों पर जो क्रूर हमला किया, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब समय आ गया है कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाए। इस हमले के षड्यंत्रकारियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो उनकी सोच से भी परे होगी।

”पीएम ने अपने संबोधन में कहा, “इस हमले ने देश के हर कोने को दुख और आक्रोश से भर दिया है। कारगिल से कन्याकुमारी तक, सभी देशवासियों का दुख एक समान है। जिन्होंने अपनों को खोया, उनके दर्द में पूरा देश साथ है। कोई बंगाली था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी, कोई ओड़िया, कोई गुजराती या बिहार का सपूत—सबके लिए हमारी संवेदनाएं एक हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और सरकार उनकी हर संभव मदद कर रही है।”आतंकियों को चेतावनी: भारत की आस्था पर हमला बर्दाश्त नहींमोदी ने आतंकियों को दो टूक शब्दों में चेताया, “यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आस्था और एकता पर प्रहार है।

मैं विश्व को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी, जो उनके लिए अकल्पनीय होगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और दृढ़ होगी।”तत्काल कार्रवाईहमले की सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने सऊदी अरब का दौरा रद्द कर दिल्ली लौटकर त्वरित कार्रवाई शुरू की।

उन्होंने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हुए। बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए, जिनमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी सीमा बंद करना और पाकिस्तानी उच्चायोग के कार्यों को सीमित करना शामिल है।

सैन्य ऑपरेशन और जांच तेजभारतीय सेना ने हमले के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। बांदीपुरा में दो आतंकी सहयोगियों को मार गिराया गया, जबकि 1,500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें