रायपुर। राज्य में मौसम अस्थिर है, बेचैन करने वाली गर्मी अभी तक नहीं आई है, वहीँ दोपहर का तापमान काफी ज्यादा है। हालांकि प्रदेश में बादल व बारिश ने भीषण गर्मी को रोक दिया है। अप्रैल का दूसरा सप्ताह भी खत्म हो गया है। दो सप्ताह अप्रैल मार्च की तुलना में ठंडा गुजरा है।
वहीँ मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है।अगले तीन दिनों तक उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है।
रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से आधा डिग्री अधिक रहा। 39 डिग्री के साथ राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा। पिछले 14 दिनों में यानी अप्रैल की शुरुआत से ही राजधानी समेत प्रदेश का मौसम बदला हुआ है।