विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कांवरियों पर पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, शिवभक्ति में डूबा प्रतापपुर क्षेत्र

दैनिक हाथोर समाचार, प्रतापपुर। सावन माह की शिवभक्ति ने प्रतापपुर क्षेत्र में अद्भुत दृश्य रच दिया। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने शिवपुर धाम पहुंचकर हजारों कांवरियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस ऐतिहासिक पल ने श्रद्धालुओं के दिलों को छू लिया और पूरे क्षेत्र में यह दृश्य चर्चा का विषय बना हुआ है।

विधायक ने बाबा जलेश्वरनाथ के समक्ष रुद्राभिषेक कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

शिवपुर धाम में विशाल भंडारे का आयोजन विधायक के सौजन्य से किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं पोड़ी मोड़ पर स्वल्पाहार कार्यक्रम में चन्द्रिका कुशवाहा, विजय यादव सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

कांवर यात्रा का नेतृत्व शिक्षक बम करमचंद गुप्ता ने किया। हरिहरपुर, परमेश्वरपुर, मटिगढ़ा, गोंदा, मरहठा, दुरती सहित अनेक गांवों से निकली कांवरिया टोलियों ने नृत्य-गीत व “हर हर महादेव” के जयघोष करते हुए शिवपुर धाम में जलाभिषेक किया।

इस पूरे आयोजन ने धार्मिक आस्था, अनुशासन और सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। श्रद्धालुओं ने इसे “सावन की सबसे ऐतिहासिक कांवर यात्रा” बताया और स्थानीय नेतृत्व की सराहना की। प्रतापपुर क्षेत्र में यह आयोजन भक्ति, सेवा और उत्सव का प्रतीक बन गया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें