सोनू सूद ने छोड़ी थी कंगना की फिल्म, दोस्ती में आई दरार, बोले- ये उनकी बेवकूफी

सोनू सूद अपनी फिल्म ‘फतेह’ को लेकर उत्साहित हैं. 10 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच सोनू ने एक्ट्रेस कंगना रनौत से अपनी टूटी दोस्ती पर बात की हैसाल 2019 में एक्टर ने कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को बीच में छोड़ दिया था. तब से दोनों के बीच अनबन चल रही है. अब सोनू सूद ने बताया है कि पिछले 5 सालों से उनकी कंगन से कोई बात नहीं हुई  हैं

.कंगना-सोनू की अब नहीं होती बात

एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने कहा कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को छोड़ने से पहले उनके और कंगना के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी.उन्होंने कहा, ‘मैंने मणिकर्णिका को इसलिए भी छोड़ा था क्योंकि कंगना मेरी दोस्त थी. अब हमारी बात नहीं होती है. लेकिन मैं उनके परिवार – उनकी मां, पिता और बहन से काफी क्लोज हूं . वह मुझसे बहुत प्यार से मिलते हैं मेरा एक नियम रहा है कि अगर मैं किसी के करीब रहा हूं या किसी का दोस्त रहा हूं, अगर हमारे बीच कोई दिक्कत होती है तो मैं उनके खिलाफ कभी नहीं बोलूंगा .

सोनू ने आगे कहा लोग जो चाहे वह कह सकते हैं. लेकिन मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा मैं सोचकर परेशान हो सकता हु कि ये इंसान अच्छा मेरा दोस्त था और अब ये मेरे लिए ऐसी बातें कर रहा है मैं इसका जवाब देने के लिए दिलचस्प भी नहीं रखता.

बातचीत के दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत ने उन्हें दूसरी फिल्म ऑफर की है? इसपर सोनू सूद ने जवाब दिया, ‘नहीं, हमने मणिकर्णिका के बाद से एक दूसरे से बात ही नहीं की है. हमारा एक कॉमन दोस्त भी है अजय, वो हम दोनों के क्लोज है. उसने हमें एक दूसरे से कुछ बार मिलाने की कोशिश भी की है, लेकिन मैंन उससे कहा कोई बात नहीं, उन्हें अपने स्पेस में खुश रहने दो.’

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें