ग्राम सिरसी में ताशपत्तों पर सट्टा खेलते 10 जुआरी गिरफ्तार, नकद रुपये और ताश की गड्डी जब्त

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर।
जिले के बसदेई चौकी अंतर्गत ग्राम सिरसी में जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बसदेई चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने स्टाफ के साथ दबिश दी, जहां अलग-अलग स्थानों पर ग्रामीणों को 52 पत्तों की ताश पर रुपये का दांव लगाते हुए पकड़ा गया।

पुलिस ने पहली कार्यवाही में मोहम्मद जफर पिता वसीर अहमद 34 वर्ष,जनेश्वर गुप्ता पिता कप्पू गुप्ता 57 वर्ष,उमाशंकर पाल पिता रामधनी पाल 20 वर्ष,गौरीशंकर सारथी पिता रामप्रसाद 21 वर्ष, दादीराम राजवाड़े पिता हीरालाल 31 वर्ष तथा संजय कुमार सुरेन पिता समयलाल 27 वर्ष सभी निवासी ग्राम सिरसी को मौके से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ₹2800 नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में राजेश कुमार पिता रामप्रसाद 24 वर्ष, रामेश्वर प्रसाद पिता रोशनलाल (23 वर्ष) और सच्चिदानंद राजवाड़े पिता प्रेमकुमार (23 वर्ष) को भी जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। इनके पास से ₹420 नगद और 52 पत्ती ताश जब्त कर उसी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक शिवकुमार सारथी, देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, दिलीप रामकुमार, अशोक केवट, तथा राकेश आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें