नारायणपुर में IED ब्लास्ट 2जवान जख्मी सड़क निर्माण के सुरक्षा में लगे थे।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं। दोनों जवानों को मौके से निकाल कर जिला अस्पताल लाया जा रहा हैं बताया जा रहा हैं कि सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा देने के लिए निकले थे। इसी दौरान बम फटा और दो जवान जख्मी हो गए।

दरअसल पुलिस ने हाल ही नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षा बलों का नया कैंप स्थापित किया अब उस पूरे इलाके को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा हैं आज शुक्रवार को भी सड़क निर्माण कार्य के सुरक्षा के लिए बल निकले हुए थे। हालांकि यहां पहले से नक्सलियों ने IED प्लांट रखी थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण की सुरक्षा के दौरान 2 जवानों का पैर प्रेशर IED पर आ गया जिसके बाद का धमाका हुआ जिसमें 2 जवान जख्मी हो गए। जिन्हें मौके से निकाला जा रहा है

घटना की पुष्टि नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने की है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें