न्यायधानी में लाठी-डंडे और लातों से 2 युवकों की पिटाई, मवेशी तस्करी का आरोप

बिलासपुर। गौ-रक्षकों ने 2 युवकों की लाठी-डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। दोनों युवक मवेशी बेचने के लिए बाजार जा रहे थे। गौ-रक्षकों ने मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर उनके बैलों के गले में बंधी रस्सी को खोल दिया। अब पुलिस ने शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, सोमवार को मुंगेली जिले के जरहागांव के बिरगहनी निवासी वीरेंद्र बारमते अपने साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहा था।

गौ-रक्षा दल के युवकों ने बिल्हा क्षेत्र के नवागांव के पास उन्हें पकड़ लिया। युवकों ने उन्हें घेर कर मवेशियों के गले में बंधे रस्सी को खोलकर मुक्त करा दिया। जिसके बाद उन्होंने मिलकर दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडे से लैस युवक उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ पिटाई करते रहे। इस दौरान युवक उनसे माफी मांगते रहे। वहीं, गौ-रक्षक युवक उनके ऊपर ताल-घूंसे बरसाते रहे।

इस पिटाई का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक और युवती मिलकर गौ तस्करी करने का आरोप लगाकर दो युवकों पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे बरसाते दिख रहे हैं। वहीं, युवक अपने आप को बेकसूर बताकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। युवक बोल रहे हैं कि वो गौ-तस्कर नहीं है। इसके बाद भी युवक और युवती ने उसकी बात नहीं सुनी और बेरहमी से पिटाई करते रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें