मध्य प्रदेश सरकार की लोकप्रिय लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी होने का ऐलान हो गया है. खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि लाडली बहनों के खाते में सरकार की ओर से 1250 रुपये आने वाले हैं. सीएम मोहन यादव ने बताया है कि लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त के पैसे वे शुक्रवार (13 जून) को जारी करेंगे. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, “सशक्त नारी, समृद्ध मध्यप्रदेश का वादा. लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त के रूप में 1250 रुपये की राशि 13 जून को बहनों के खातों में अंतरित करूंगा.”

सशक्त नारी, समृद्ध मध्यप्रदेश का वादा…
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के रूप में ₹1250 की राशि 13 जून को बहनों के खातों में अंतरित करूंगा।
1.27 करोड़ महिलाओं को मिलेगा पैसा
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की लाभार्थी करीब 1.27 करोड़ महिलाएं हैं, जिन्हें शुक्रवार (13 जून) को योजना की अगली किस्त मिलने वाली है. इसके अलावा, करीब 26 लाख महिलाओं को सिलेंडर रीफिल कराने के लिए भी पैसे दिए जाएंगे. हालांकि, इसके लिए अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
हर महीने की 10 तारीख को आती है किस्त
अमूमन लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है, लेकिन अप्रैल से इस तारीख में बदलाव किया गया है. मोहन सरकार ने तय किया है कि अब हर महीने की 15 तारीख के आसपास इस योजना की किस्त जारी की जाएगी. इसलिए अप्रैल में 16 तारीख को और फिर मई में 15 तारीख को यह किस्त जारी की गई थी. अब जून की 13 तारीख को नई किस्त जारी किए जाने का ऐलान किया गया है.
इतना ही नहीं, मोहन यादव सरकार ने फैसला लिया है कि इस बार रक्षाबंधन पर वे पात्र महिलाओं को अतिरिक्त राशि भी देंगे. इसके अलावा, योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये किए जाने की भी चर्चा है.