प्रयागराज में महाकुंभ में मंगलवार देर रात मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सीएम मोहन यादव ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जाहिर करते हुए उनके परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. महाकुंभ में भगदड़ में 60 लोग घायल हो गए थे. भगदड़ मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के लिए पहुंचने के दौरान हुई.
सीएम मोहन यादव ने कहा, ”बीते दिन प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर घटित दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी जी के अतिरिक्त प्रदेश के दो अन्य श्रद्धालुओं का भी असमय काल-कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है. तीनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त, नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद की जा रही है.”
उन्होंने आगे कहा, ”बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.”
छतरपुर के तहसीलदार ने दी यह जानकारी
वहीं, छतरपुर जिले के बक्सवाहा के तहसीलदार भरत पांडे ने बताया कि सुनवाहा गांव से 10-15 लोगों का एक ग्रुप प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने गया था और उनमें से लोधी (45) की भगदड़ में मौत हो गई.
परिजनों को सौंपा गया शव
भरत पांडे ने बताया कि तीर्थ नगरी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है. ग्रुप के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं. अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि रायसेन जिले के गैरतगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव से आठ लोगों का एक ग्रुप महाकुंभ में गया था. भगदड़ के दौरान ग्रुप में शामिल एक विवाहित जोड़ा मोहनलाल अहिरवार (55) और उनकी पत्नी रामकली (50) घायल हो गए, बाद में मोहनलाल अहिरवार की मौत हो गई.