Train Cancelled : इस शहर से नौतनवा चलने वाली 4 एक्‍सप्रेस अप्रैल में रहेगी रद्द, रेलवे मंडल ने बताई ये बड़ी वजह

दुर्ग। उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के अंतर्गत गोरखपुर स्टेशन पर अधोसंरचना विकास कार्य के तहत 27 मार्च से 26 अप्रैल 2025 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण होगा, जिससे भविष्य में ट्रेनों (Train Cancelled List) की समयबद्धता और गति में सुधार होगा।

इसके चलते अप्रैल महीने में चलने वाली दुर्ग-नौतनवा के बीच चलने वाली चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसको लेकर रेलवे मंडल ने शेड्यूल भी जारी किया है।रेलवे प्रशासन ने बताया कि गोरखपुर स्‍टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग (Train Cancelled List) का काम किया जाएगा। इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।

रेलवे ने यात्रियों से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया और सहयोग की अपील की है।रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस – 24 अप्रैल और 1 मई 2025 को रद्द18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस – 26 अप्रैल और 3 मई 2025 को रद्द18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस – 25 अप्रैल और 3 मई 2025 को रद्द18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस – 27 अप्रैल और 5 मई 2025 को रद्द

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें