वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: बलरामपुर और सरगुजा में वनजीव तस्करी मामले में 7 गिरफ्तार, भालू,तेंदुए खाल के साथ हाथी दांत की लगा रहे थे बोली

बिट्टू सिंह राजपूत,सरगुजा/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और सरगुजा जिलों में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन जीवन की खाल और हाथी दांत की तस्करी से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रामानुजगंज क्षेत्र में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने दो तेंदू की खाल और भालू की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।आरोपी तस्करी के लिए इन्हें बेचने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों की पहचान अनिल कुमार निवासी सोनभद्र,उत्तर प्रदेश और राम बच्चन निवासी रामानुजगंज के रूप में हुई है।

बलरामपुर के वाड्राफनगर क्षेत्र में भी उड़ानदास्ता की टीम ने हाथी के दो दांत बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह आरोपी हाथी दांत बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों में मोहन सिंह लक्ष्मण सिंह और दिलदार सिंह शामिल है .हाथी दांत व्यस्क हाथी के बताए जा रहे हैं।

वही सरगुजा जिले के मैनपाट में वन विभाग ने लकड़बग्घा की खाल के साथ दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इसे बाघ की खाल बता कर बेचने की कोशिश कर रहे थे ।आरोपियों में रंगीली साय और पोर्ते शिकारी शामिल है ।वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ वनजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है । मामले वन विभाग विस्तृत जांच जुटा हुआ है ।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें