भरतपुर में होगा जनदर्शन और न्यायालय प्रकरणों की कार्यवाही,कलेक्टर कार्यालय की तर्ज पर ही कटेगा जनदर्शन का टोकन

हाथोर समाचार,मनेन्द्रगढ़।  जिले के विकासखंड भरतपुर के नागरिकों की सुविधा के लिए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। उन्होंने नवपदस्थ अपर कलेक्टर विनायक शर्मा को भरतपुर स्थित अपर कलेक्टर न्यायालय की जिम्मेदारी सौंपी है। इस निर्णय से अब भरतपुर ब्लॉक सहित दूरस्थ तहसील कोटाडोल के रहवासियों को न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। कलेक्टर कार्यालय की तर्ज पर ही भरतपुर न्यायालय में भी जनदर्शन का टोकन कटेगा और प्रकरणों को ऑनलाईन एंट्री किया जायेगा। अब भरतपुर क्षेत्र के लोगों को मनेन्द्रगढ़ आने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी। इससे वहां के आमजनों को समय और धन दोनों की बचत होगी। अपर कलेक्टर भरतपुर अनुविभागीय में नियमित रूप से जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनेंगे। जनदर्शन प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन अपर कलेक्टर न्यायालय की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भरतपुर स्थित राजस्व कार्यालय में संपन्न किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें