नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी शिशुपाल गिरफ्तार, कुसमी पुलिस की कार्रवाई

हाथोर समाचार ,बलरामपुर। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में कुसमी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से नाबालिग को भी दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना कुसमी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 16 जुलाई 2025 को सुबह 08:30 बजे अस्पताल जाने की बात कहकर अंबिका बस से निकली थी। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। प्रार्थी ने आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर जबरन भगा ले गया है।

शिकायत के आधार पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 59/2025 के तहत धारा 137(2), 87, 64(1) बी.एन.एस. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कुसमी श्री इम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में सायबर सेल की सहायता से आरोपी की टैक्निकल लोकेशन निकाली गई, जो अंबिकापुर में मिली।

इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंबिकापुर के मिशन चौक क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी शिशुपाल कच्छप पिता जलसु कच्छप, उम्र 18 वर्ष 3 माह, निवासी भंवरमाल, थाना रामानुजगंज को पकड़ लिया। उसके पास से नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसे 23 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, संजय साहू, आरक्षक देवेन्द्र भगत व महिला आरक्षक कंचन पैकरा की सराहनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें