सोशल मीडिया पर खेत में बिन्डा उखाड़ती तस्वीर वायरल, ट्रोल्स को लक्ष्मी राजवाड़े का करारा जवाब ,कहा कांग्रेस को कहा पता की…!

हाथोर समाचार , रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने खेत की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे पारंपरिक वेशभूषा में कुर्सी पर बैठकर खेत से धान का थरहा निकालते नजर आईं।

इन तस्वीरों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ता उन्हें ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने तस्वीर को लेकर व्यंग्यात्मक और मज़ाकिया प्रतिक्रियाएं दीं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा “मैं किसान की बेटी हूं और लंबे समय से खेती करती आ रही हूं। बिन्डा उखाड़ना क्या होता है, ये कांग्रेस नहीं जानती। कुर्सी या मछीया में बैठकर बिन्डा उखाड़ना परंपरा है। किसान सुविधानुसार यह काम करते हैं। कांग्रेस इसे बेवजह का मुद्दा बना रही है।”

उन्होंने आगे कहा “रोपा कैसे लगाते हैं, ये मैं कांग्रेस के लोगों को अच्छे से समझा दूंगी। किसान की बेटी के लिए इस तरह की टीका-टिप्पणी करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता।”

गौरतलब है कि मंत्री राजवाड़े सोशल मीडिया पर अपनी स्पष्ट बातों और खेती-बाड़ी से जुड़ी सक्रियता को लेकर चर्चा में रहती हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें