छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के तहत ब्लॉक ओड़गी के सभी सचिव सरपंचों का जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

हाथोर समाचार ,सूरजपुर।  कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में आज ब्लॉक ओड़गी के समस्त सरपंच सचिवों का समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया गया। उक्त बैठक सह कार्यशाला में 15वे वित्त योजना, एसबीएम, पीएमएवाई इत्यादि योजनाओं के द्वारा स्वीकृत कार्याे का विस्तृत समीक्षा किया गया एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
      जिले से जिला पंचायत लेखाधिकारी श्री भरथरी प्रसाद नागेश के द्वारा समस्त सचिव सरपंचों को भंडार क्रय नियम की विस्तृत जानकारी दिया गया, पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई) के संबंध में जिला समन्वयक श्री शशि सिन्हा के द्वारा 9 थीम पर आधारित एवं पंचायत विकास सूचकांक के विभिन्न विभाग की डीसीएफ के बारे में बताया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि अगर सभी सचिव सरपंच सभी डीसीएफ की जानकारी सही सही अच्छे से भरकर ऑनलाइन अपडेट करेंगे, तो इस वर्ष पंचायत अवार्ड में भी अच्छे रैंकिंग वाले पंचायतों को अवार्ड मिलने की संभावना बन सकती है। डेटा का वेरिफिकेशन भी जनपद स्तरीय सत्यापन दल के द्वारा किया जाकर जिले में प्रेषित किया जाएगा।  जिला स्तरीय सत्यापन दल के द्वारा उक्त डेटा का सत्यापन कर राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।
इसी प्रकार सूचना का अधिकार के नियमों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण समस्त सरपंच सचिवों को श्री अमित सिंह के द्वारा प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण में सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त समस्त आवेदनों को त्वरित निरकरण करने हेतु अवगत कराया गया ।
           जिला पंचायत सीईओ ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के तहत समस्त योजनाओं का समीक्षा किया गया। साथ ही दिए गए प्रशिक्षण के बारे में समस्त सरपंच सचिवों से जानकारी लिया गया कि उनको इस प्रशिक्षण से कितना लाभ हुआ।
       सीईओ द्वारा बताया गया कि पंचायत की महत्वपूर्ण कड़ी सचिव सरपंच होते हैं अगर ये दोनों अच्छे से कार्य करे तो पंचायत को बहुत आगे तक बढ़ाया जा सकता है। इसलिए सभी ग्राम पंचायत स्तर से अगर कार्य समय पर और गुणवत्ता पूर्ण होगी तो ऊंचे मुकाम तक आसानी से पहुच सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें