नगर पंचायत भटगांव की मुख्य सड़क की बदहाली पर पार्षदों ने जताई चिंता, SECL को सौंपा ज्ञापन

हाथोर समाचार ,सूरजपुर।
नगर पंचायत भटगांव के मुख्य मार्ग की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में गहरी चिंता देखी जा रही है। नगर पंचायत क्षेत्र के पार्षदों ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग करते हुए SECL के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि मुख्य सड़क पर बीते कुछ वर्षों पहले SECL द्वारा नया बीटी सड़क निर्माण कराया गया था, लेकिन भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से यह सड़क अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों, व्यापारियों और दोपहिया वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब यह गड्ढे पानी से भर जाते हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

पार्षदों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मार्ग नगर पंचायत भटगांव का मुख्य मार्ग है, जो बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं को जोड़ता है। ऐसे में यदि सड़क की मरम्मत शीघ्र नहीं की गई तो जनजीवन प्रभावित होगा और नागरिकों का आक्रोश बढ़ सकता है। पार्षदों ने SECL से मांग की है कि तत्काल पहल कर सड़क की मरम्मत या पुनः निर्माण का कार्य शुरू किया जाए।

ज्ञापन पर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अभिषेक प्रिंस श्रीवास्तव के साथ ही वार्ड 07 और 09 के पार्षदों ने भी मांग की है । इन जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वे लगातार नागरिकों की शिकायतें सुन रहे हैं और जनहित में यह कार्रवाई की गई है।

उक्त पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर सूरजपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है, ताकि आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें