हाथोर समाचार , अम्बिकापुर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर सरगुजा पुलिस ने एक अभिनव और सराहनीय पहल की है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, आईपीएस दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में ‘रेडियम कॉलर’ अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत रात में सड़क पर घूमने वाले मवेशियों के गले में रेडियम पट्टियां (कॉलर) बांधी जाएंगी, जिससे वे दूर से दिखाई दें और वाहन चालक समय रहते सतर्क हो सकें।

यह अभियान छत्तीसगढ़ (सीसीटीवी) एसोसिएशन और सरगुजा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है, जिसे भविष्य में रेंज के अन्य जिलों में भी विस्तार देने की योजना है।
पेट्रोलिंग टीमों को सौंपे गए रेडियम कॉलर
इस अभियान का शुभारंभ अम्बिकापुर के रक्षित केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से किया गया, जहां सभी पेट्रोलिंग वाहनों को रेडियम कॉलर सौंपे गए। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इन्हें अपने थाना क्षेत्रों में घूमने वाले मवेशियों के गले में बांधेंगे।
“सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी” – आईजी दीपक झा
आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। मवेशियों की वजह से होने वाली दुर्घटनाएं भी चिंताजनक हैं। रेडियम कॉलर अभियान के माध्यम से मवेशियों को रात में आसानी से देखा जा सकेगा, जिससे हादसों में कमी आएगी।”
एसएसपी की अपील – मवेशी सड़कों पर न छोड़ें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक पेट्रोलिंग वाहन को रेडियम कॉलर दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में प्रमुख मार्गों और गांवों में मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाएं। साथ ही उन्होंने मवेशी पालकों से अपील की कि “अपने पशुओं को सड़कों पर अनियंत्रित रूप से न छोड़ें।”
जनसहयोग से अभियान को मिल रही मजबूती
रेडियम कॉलर अभियान को स्थानीय समुदाय का भी समर्थन मिल रहा है। पुलिस ने हाईवे और मुख्य मार्गों पर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर मवेशियों को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन भी इसमें सक्रिय सहयोग दे रही है।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार, गांधीनगर प्रभारी प्रदीप जायसवाल, मणीपुर प्रभारी अश्वनी सिंह, यातायात प्रभारी विजय केवर्त, बतौली प्रभारी सी.पी. तिवारी, महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज, रघुनाथपुर चौकी प्रभारी दिलीप दुबे सहित पेट्रोलिंग स्टाफ मौजूद रहा।
यह अभिनव पहल निश्चित रूप से सरगुजा पुलिस की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाती है, जो अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय बन सकती है।