बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। लंबे समय से प्रतीक्षित वृंदावन से सलका सड़क निर्माण को आखिरकार राज्य शासन से मंजूरी मिल गई है। यह उपलब्धि क्षेत्रीय विधायक श्री भूलन सिंह मरावी के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। ग्रामीणों के लिए यह मार्ग वर्षों से परेशानी का कारण बना हुआ था, जहां बरसात और खराब मौसम में आवागमन बेहद कठिन हो जाता था।

इस सड़क की कुल लंबाई 7.20 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 698.28 लाख रुपए (छह करोड़ अट्ठानबे लाख अठाईस हजार) की लागत आएगी। स्वीकृति की जानकारी मिलते ही वृंदावन, सलका और आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने विधायक श्री मरावी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।
पूर्व में भी विधायक श्री मरावी के प्रयासों से प्रेमनगर विकासखंड में करोड़ों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। चाहे वह सड़क, बिजली, शिक्षा या अन्य बुनियादी सुविधाएं हों – हर क्षेत्र में विधायक की सक्रियता से प्रेमनगर विधानसभा में विकास की रफ्तार तेज हुई है।
क्षेत्र के लोगों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भी इसी तरह के विकास कार्य जारी रहेंगे।