मनोज गुप्ता हत्याकांड का खुलासा, पहली पत्नी ने करंट लगाकर की थी हत्या-पुलिस ने भेजा जेल

हाथोर समाचार ,बलरामपुर। अधौरा गांव में हुए चर्चित हत्याकांड का बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में मृतक मनोज गुप्ता की पहली पत्नी पार्वती गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने करंट लगाकर पति की हत्या की थी।

पुलिस के अनुसार, मृतक मनोज गुप्ता ने अपनी पहली पत्नी पार्वती गुप्ता के रहते हुए दूसरी शादी चांदनी पंडो नामक महिला से कर ली थी। इससे नाराज पार्वती और मनोज के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। 29 और 30 जुलाई की दरम्यानी रात पार्वती गुप्ता ने मनोज को अधौरा स्थित मकान में विद्युत मरम्मत के बहाने बुलाया था।

मकान पहुंचने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसी दौरान पार्वती ने मनोज के हाथ-पैर बांध दिए और बिजली के करंट से उसकी हत्या कर दी।

घटना से पहले पार्वती गुप्ता ने बलरामपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव को फोन कर बताया कि “आज या तो मैं रहूंगी या फिर मेरा पति”। इस सूचना के बाद धीरज सिंह देव मौके पर पहुंचे, लेकिन घर अंदर से बंद था और चीखने की आवाजें आ रही थीं। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया। अंदर मनोज गुप्ता अचेत अवस्था में पड़ा मिला और पार्वती गुप्ता भी बेहोश हो गई थी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनोज के शरीर पर जलने के कई निशान मिले। पूछताछ में पार्वती ने हत्या करना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने BNS की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें