पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आज जारी, छत्तीसगढ़-एमपी समेत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

रायपुर/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। देशभर के करोड़ों किसानों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। इस बार किसानों को 2,000 रुपये की किस्त के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब केंद्र सरकार ने किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है।

आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देशभर में किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 20,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।

छत्तीसगढ़-एमपी के किसानों को भी मिलेगा लाभ

इस कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। वे रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्य के 25.47 लाख किसानों को इस योजना के तहत सीधे उनके बैंक खातों में किस्त की राशि मिलेगी।

योजना की मुख्य विशेषताएं

  • पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
  • यह राशि सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए किसानों के खातों में भेजी जाती है।
  • 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि रखने वाले छोटे और सीमांत किसान इस योजना के पात्र हैं।
  • लाभ पाने के लिए आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य है।

ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस

  1. आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  2. ‘Know Your Status’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और ‘Get Data पर क्लिक करें।
  4. यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो मोबाइल नंबर या आधार नंबर से पता करें।
  5. स्टेटस चेक करते समय सुनिश्चित करें कि: Land Seeding: Yes
    e-KYC Status: Yes
    Aadhaar Seeding: Yes
    यदि इनमें कोई भी “No” दिखता है, तो उसे जल्द सुधारें वरना अगली किस्त अटक सकती है।

ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया

  • स्टेप 1: pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: ‘New Farmer Registration’ विकल्प चुनें।
  • स्टेप 3: मांगी गई जानकारी दर्ज करें, जैसे बैंक अकाउंट व आधार नंबर।
  • स्टेप 4: भूमि रिकॉर्ड अपलोड करें।
  • स्टेप 5: मोबाइल OTP के माध्यम से सत्यापन करें।

पीएम किसान योजना देश के किसानों के लिए बड़ी सहारा बनकर उभरी है। किस्त में हुई देरी के बाद अब राहत भरी खबर है कि प्रधानमंत्री आज खुद इस योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे, जिससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें