रायपुर। छत्तीसगढ़ को आज रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 3 अगस्त रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रायपुर से जबलपुर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। लंबे समय से इस रूट पर दूसरी ट्रेन की मांग की जा रही थी, जिसे अब केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है।

गौरतलब है कि अब तक रायपुर से जबलपुर के बीच केवल एक ही ट्रेन -अमरकंटक एक्सप्रेस- संचालित थी। खासकर त्योहारों और छुट्टियों के समय यात्रियों को खासी परेशानी होती थी। नई ट्रेन शुरू होने से अब इस मार्ग पर यात्रियों को एक और विकल्प मिल जाएगा।
सीएम साय ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का तेज़ी से विस्तार हो रहा है। इससे राज्य के लोगों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने इसे जनता के लिए राहतभरी और विकासोन्मुख पहल बताया।
क्या है ट्रेन का रूट और टाइमिंग?
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) जबलपुर जोन के अनुसार यह नई एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना चलेगी और नैनपुर, बालाघाट तथा गोंदिया होते हुए रायपुर तक पहुंचेगी। ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.50 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह दोपहर 2.45 बजे रायपुर से रवाना होकर रात 10.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 410 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन करीब 8 घंटे में तय करेगी।
आज होगा शुभारंभ समारोह
रविवार, 3 अगस्त को उद्घाटन समारोह के तहत यह ट्रेन जबलपुर से विशेष रूप में सुबह 11 बजे रवाना होकर शाम 7.40 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद 4 अगस्त से ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होगा। ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिससे ज्यादा यात्रियों को लाभ मिलेगा।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
इससे पहले 1980 के दशक में तत्कालीन रेल मंत्री माधवराव सिंधिया ने जबलपुर होकर दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। चार दशकों बाद अब रायपुर और जबलपुर के बीच यह नई सीधी रेल सेवा शुरू की जा रही है।