दैनिक हाथोर समाचार, अंबिकापुर।सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड अंतर्गत चठिरमा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के वर्तमान सरपंच और सचिव ने नाली, निर्मला घाट, सोखता गड्ढा और बोरवेल जैसे निर्माण कार्यों को कागजों में ही पूरा कर लाखों रुपए का गबन कर लिया। ग्रामीणों की शिकायत पर अब प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि पंचायत में न तो नाली बनाई गई है और न ही शमशान घाट का कोई निर्माण हुआ है, फिर भी इन कार्यों का भुगतान कर दिया गया है। आरोप है कि बोरवेल मरम्मत, हैंडपंप के आसपास सोखता गड्ढा, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्टेशनरी और कुर्सियों की खरीदी जैसे कामों में भी भारी अनियमितताएं बरती गई हैं। कहीं कार्य हुए ही नहीं और जहां हुए भी हैं, उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है।
जांच के लिए गठित की गई कमेटी
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने तत्काल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) को जांच के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत CEO विनय अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
गांव में गुस्सा, कार्रवाई की मांग
चठिरमा पंचायत में कथित भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उप सरपंच और पंचों ने भी सरपंच-सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पारदर्शी जांच और सख्त दंड की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में लगातार विकास कार्यों में अनियमितता हो रही है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा।
प्रशासन की सख्ती और ग्रामीणों की सतर्कता से यह मामला उजागर हुआ है। अब देखना होगा कि जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।