अवैध डोडा तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त, बसंतपुर पुलिस ने झारखंड से सरगना को दबोचा ,तीन राज्यों से गिरफ्तार चार तस्कर, मादक पदार्थ तस्करी पर करारा प्रहार

हाथोर समाचार ,बलरामपुर। थाना बसंतपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे के काले कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए झारखंड से डोडा तस्करी के सरगना साहिल अनिल संगा को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वाड्रफनगर के अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में की गई।

जानकारी के अनुसार, थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 107/2025, धारा 15(सी), 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत यह कार्रवाई दर्ज है। इससे पहले बसंतपुर पुलिस ने राजस्थान और पश्चिम बंगाल से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। अब झारखंड के खूंटी जिला निवासी साहिल अनिल संगा को भी गिरफ्तार कर तस्करी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी है।

तफ्तीश के दौरान पता चला कि तस्करी में प्रयुक्त टाटा ट्रक RJ 19 GJ 7447 के मालिक और चालक उत्तम राय ने पूछताछ में बताया कि वह डोडा सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा है। उत्तम को 29 जुलाई को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर 30 जुलाई को जेल भेजा गया। पूछताछ में उसने बताया कि साहिल अनिल संगा के खाते में मोती चौधरी, बंटी हुड्डा और वह खुद पैसा ट्रांसफर कर किसानों से डोडा की खरीद करते थे।

3 अगस्त को साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार किया। 4 अगस्त को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने में निरीक्षक जितेंद्र सोनी, आरक्षक अजय टोप्पो और जनार्दन सिंह की अहम भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें