दैनिक हाथोर समाचार ,सरगुजा।अंबिकापुर शहर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय और राज्य मार्गों की बदहाल स्थिति के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी और यूथ इंटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने खरसिया चौक से गुजरने वाले कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (NH 43) पर चक्का जाम करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने सांसद, विधायक और महापौर के मुखौटे पहनकर गड्ढों में उतरकर यह समझाने की कोशिश की कि इन सड़कों पर वाहन चलाना कितना जोखिमभरा है। उन्होंने राहगीरों को व्यंग्यात्मक अंदाज़ में समझाया कि “अब गड्ढों में वाहन कैसे चलाएं।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि NH विभाग की लापरवाही के कारण सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा, “अब सड़कों में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क रह गई है।”
NH विभाग ने फंड की कमी बताई
विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे एनएच विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल फंड की कमी के चलते मरम्मत कार्य रुका हुआ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही कार्य शुरू कर सड़कों को यातायात योग्य बनाया जाएगा।
कांग्रेस की चेतावनी , नहीं सुधरीं सड़कें, होगा उग्र आंदोलन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक और यूथ इंटक कांग्रेस नेता शैलेश सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।