तीन लाख की फिरौती के लिए युवक का अपहरण ,बसंतपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल

दैनिक हाथोर समाचार ,बलरामपुर।जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में तीन लाख रुपये की फिरौती के लिए युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक विजय लाल मरकाम को उत्तर प्रदेश के बीजपुर से सकुशल बरामद कर लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त 2025 को बृजेश सिंह ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई विजय मरकाम को 6 अगस्त से अगवा कर लिया गया है। अपहर्ताओं ने विजय के मोबाइल से फोन कर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक 150/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने विजय को बीजपुर, उत्तर प्रदेश के एक मोबाइल टावर के पैनल रूम से बरामद किया। पीड़ित ने बताया कि 6 अगस्त को आरोपियों ने प्रेमनगर चौक बुलाकर लकड़ी तस्करी के बहाने स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 64 बीबी 0342) में जबरन बैठा लिया और फिरौती की मांग की।

पुलिस ने बीजपुर बाजार पारा निवासी आरोपियों सद्दाम अंसारी और रोहित कुमार चौरसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपराध कबूल किया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल और वाहन जब्त कर लिया गया है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी बसंतपुर जितेंद्र सोनी, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर धीरेंद्र तिवारी, प्र.आर. पंकज पार्ते, आर. अनिल पंडवार और विवेक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता से न केवल अपहृत की जान बची बल्कि आरोपियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें