सूरजपुर जेल का निरीक्षण, प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने सुविधाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला जेल सूरजपुर का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल की क्षमता, सुविधाओं और कैदियों की समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

निरीक्षण हेतु गठित संयुक्त टीम ने जेल के प्रत्येक बैरक में जाकर कैदियों से बातचीत की और उनकी परेशानियां सुनीं। टीम में जेल की भविष्य की जरूरतों की समीक्षा करने वाली कमेटी, जमानत मिलने के बावजूद हिरासत में रह रहे विचाराधीन कैदियों की समीक्षा समिति और जेल लीगल एड क्लीनिक को मजबूत बनाने वाले जेल विजिटर्स शामिल थे।

प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, खाद्य सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने भोजनालय में पक रहे भोजन की गुणवत्ता जांचने के साथ ही जेल मैनुअल के अनुसार सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेल की वर्तमान क्षमता और निर्माणाधीन भवनों का भी जायजा लिया गया। अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग (PWD) को दिए गए।

इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश वारियाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पायल टोपनो, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, जिला जेल अधीक्षक अक्षय तिवारी, एसडीओ (PWD) राजीव वर्मा, थाना प्रभारी विमलेश तिवारी और अधिवक्ता मनोज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें