हाथोर समाचार,सूरजपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चेन्द्रा में आज साइकिल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा शामिल हुए। कार्यक्रम में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।मुख्य अतिथि श्री पैकरा ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती साइकिल योजना ग्रामीण अंचलों की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना से छात्राएँ न केवल विद्यालय तक आसानी से पहुँच पा रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना भी विकसित कर रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है, ताकि प्रदेश का भविष्य और अधिक उज्ज्वल बने।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सूर्य प्रताप सिंह, विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
