रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई , भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन और टैबलेट सहित दो आरोपी गिरफ्तार

हाथोर समाचार(नंदकुमार कुशवाहा)रामानुजगंज। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई है। अभियान के अंतर्गत सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नशे का सेवन करने वालों तथा नशे के अवैध कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी रामानुजगंज बाजीलाल सिंह के निर्देशन में रामानुजगंज पुलिस टीम नशे के कारोबार पर निगरानी रख रही थी। 12 अक्टूबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मंटू सोनी नामक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और टैबलेट लेकर रामानुजगंज रिंग रोड क्षेत्र में ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की और आरोपी मंटू सोनी को पकड़ लिया। मौके पर पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके झोले से 210 नग अल्प्राजोलम टैबलेट, 07 एम्पुल रेक्सोजेसिक इंजेक्शन और 05 एम्पुल एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि उसने यह नशीला पदार्थ झारखंड के गोदरमाना निवासी दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता से खरीदा था।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दूसरे आरोपी दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता के गोदरमाना स्थित घर में दबिश दी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 170/2025 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। विधिवत कार्रवाई पूर्ण करते हुए दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।इस कार्यवाही में निरीक्षक अजय साहू थाना प्रभारी रामानुजगंज, उप निरीक्षक बृजमोहन गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अतुल दुबे, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, नारायण तिवारी, महामाया शर्मा, विजय गुप्ता, आरक्षक आनंद गुप्ता और निकेश सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने टीम को सराहना दी है और कहा है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इसी तरह सघन अभियान जारी रहेगा, किसी भी स्थिति में नशे के तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें