हाथोर समाचार, सूरजपुर।सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सोनवाही जंगल में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला। महिला के शव से कुछ ही दूरी पर उसका सामान भी पड़ा हुआ था। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए।

ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची लटोरी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
मृतका की पहचान ग्राम सोनवाही निवासी शुर्मिला राजवाड़े (उम्र 37 वर्ष) पति हुकुम साय राजवाड़े के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुर्मिला राजवाड़े रोज़ की तरह शनिवार (25 अक्टूबर 2025) की शाम करीब चार बजे सब्जी बेचने के लिए अंबिकापुर गई थी। आमतौर पर वह रात 11 बजे तक घर लौट आती थी, लेकिन उस रात वह वापस नहीं लौटी।
अगली सुबह ग्रामीणों ने सोनवाही ग्राउंड के पास गड्ढे में महिला का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं और घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा, हालांकि शुरुआती जांच में हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।



