किशोरी का अपहरण कर सहारनपुर में बेचने और जबरन शादी कराने का मामला, एक गिरफ्तार

हरिद्वार में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी का अपहरण कर उसे सहारनपुर में बेच दिया गया और फिर जबरन एक मंदबुद्धि व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा यह मामला पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ अपहरण, पोक्सो एक्ट और मानव तस्करी समेत प्रभावी धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

पिछले माह रानीपुर क्षेत्र के एक रिक्शा चालक ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया कि रोहित सरावत, निवासी लिसाढ़ माजरा हसनपुर, जिला शामली (उत्तर प्रदेश), उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की, लेकिन शुरुआती प्रयासों में आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका.

आरोपी ने चंद पैसों के लिए किशोरी को बेच दिया
पुलिस को जांच के दौरान किशोरी के मोबाइल फोन में अन्य सिम कार्ड का उपयोग होने की जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के ग्राम सकरपुर में छापा मारा और किशोरी को वहां से बरामद कर लिया. पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी ने किशोरी को चंद रुपये के बदले एक महिला को बेच दिया था

महिला, जिसने किशोरी को खरीदा, उसने अपने 30 वर्षीय मंदबुद्धि बेटे के साथ जबरन शादी करने पर मजबूर कर दिया. महिला के बेटे की पत्नी की पहले मृत्यु हो चुकी थी, और वह अपने बेटे के लिए एक लड़की की तलाश में थी. आरोपी रोहित, जो महिला के घर पहले काम कर चुका था, ने लड़की लाने का सौदा किया और किशोरी को अपने जाल में फंसा लिया.

‘बांग्लादेश से युद्ध कर हिंदुओं को बचाए भारत,’ BJP विधायक ने कर दी सरकार से बड़ी मांग

आरोपी रोहित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी के बाद जब किशोरी ने मंदबुद्धि युवक के साथ रहने से इंकार किया, तो उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया, जिससे वह किसी से संपर्क न कर सके. किशोरी के अनुसार, उसे लगातार दबाव और डर के माहौल में रखा गया. रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहित सरावत को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने महिला के कहने पर लड़की को उसके पास पहुंचाया था. पुलिस अब महिला और उसके परिवार की तलाश में जुटी है. महिला पर किशोरी को खरीदने और जबरन शादी कराने का आरोप है. किशोरी को कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज कराए गए हैं. आरोपी रोहित के खिलाफ अपहरण, पोक्सो एक्ट, मानव तस्करी और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि किशोरी को सुरक्षित रूप से परिवार के पास भेज दिया गया है

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें