भागलपुर के नवगछिया में सोमवार (16 दिसंबर) को एक युवक की भीड़ ने जबरन शादी करवा दी. मामला हड़िया पट्टी का है. झारखंड के गोड्डा जिले के रहने वाले 24 वर्षीय शिव मंडल का बिहार के लखीसराय की रहने वाली सीमा देवी से पांच सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

बताया जाता है कि सोमवार को शिव मंडल अपने ननिहाल (लखीसराय के खाखीसराय) आया था. यहीं सीमा देवी का ससुराल भी है. दोनों झारखंड जाने के लिए नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद लोगों को सीमा ने अपनी आप बीती बताई. उसने बताया कि वो शिव मंडल से प्रेम करती है. उसके लिए वो अपने पति और तीन बच्चों से अलग हो चुकी है.
भीड़ ने युवक से जबरन डलवाया मांग में सिंदूर
महिला की बात सुनकर लोगों ने शिव मंडल को पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय एक मंदिर के पुजारी से दोनों की शादी करवाने के लिए ले गए. हालांकि पुजारी ने शादी कराने से इनकार कर दिया. इस पर मौजूद भीड़ ने शिव मंडल को सीमा की मांग में सिंदूर भरने के लिए मजबूर कर दिया. सीमा ने कहा कि वो शिव मंडल से प्यार करती है और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती है. इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद शिव मंडल भी सीमा को अपनाने के लिए राजी हो गया और उसे अपने साथ ले गया.
महिला की बात सुनकर लोगों ने शिव मंडल को पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय एक मंदिर के पुजारी से दोनों की शादी करवाने के लिए ले गए. हालांकि पुजारी ने शादी कराने से इनकार कर दिया. इस पर मौजूद भीड़ ने शिव मंडल को सीमा की मांग में सिंदूर भरने के लिए मजबूर कर दिया. सीमा ने कहा कि वो शिव मंडल से प्यार करती है और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती है. इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद शिव मंडल भी सीमा को अपनाने के लिए राजी हो गया और उसे अपने साथ ले गया.
सीमा ने शिव मंडल के साथ रहने की जताई इच्छा
सीमा ने बताया कि पांच साल पहले जब शिव मंडल अपने ननिहाल (लखीसराय के खाखीसराय) आया था तब दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. धीरे-धीरे प्यार हो गया. तीन साल पहले उसके पति ने शिव मंडल से बात करते हुए पकड़ लिया जिसके बाद अक्सर दोनों के बीच विवाद होते रहता था. इसके बाद इसी साल (2024) अक्टूबर में एक पंचायत बुलाई गई जिसमें सीमा ने खुलकर अपने प्रेमी शिव मंडल के साथ रहने की इच्छा जताई. पंचायत ने भी सीमा के फैसले का समर्थन किया और उसे अपने प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दी.