Khesari Lal Yadav: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को नहीं पता होता है. कुछ खबरें सच होती हैं और कुछ खबरें झूठी होती हैं, जो वायरल होती और सनसनी मचा देती है. अक्सर आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े स्टार को लेकर कुछ ना कुछ सच और झूठ वायरल होता रहता है. अब इसी तरह भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर एक न्यूज तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल न्यूज की वजह से हर कोई सकते में हैं, क्योंकि इसमें कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव की मौत हार्ट अटैक से हो गई है. आइए जानते हैं कि आखिर वायरल हो रही इस न्यूज का पूरा सच क्या है?
दरअसल, भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में खेसारी लाल यादव की फोटो लगी है और फोटो पर माला लटकाया हुआ है. इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि खेसारी लाल यादव की मौत हो गई है. वहीं, इस वायरल न्यूज की वजह से कुछ लोग कई प्लेटफॉर्म पर श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.
वहीं, खेसारी लाल यादव की मौत की खबर जब हमने सुनी तो भरोसा नहीं हुआ और जांच करना शुरू किया तो पता चला ये पूरी तरह से फर्जी खबर है. खेसारी लाल यादव के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है. इंस्टाग्राम पर sanjay__video1 नाम के यूजर ने 10 नवंबर, 2024 को पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा हुआ है कि कल रात 12:30 पे हार्ट अटैक आया और हमारे खेसारी भैया शाहिद हो गए.
खेसारी लाल यादव की मौत से जुड़े दावे की सच्चाई जब हमने सोशल मीडिया के जरिए पता किया तो यह न्यूज पूरी तरह से फर्जी निकली. खेसारी लाल यादव लगातार फिल्म और गानों की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं, इस न्यूज की हमने और गहरी पड़ताल की और भोजपुरी कवर कर रहे कुछ पत्रकारों से बात की, जिसमें ये साफ हो गया कि खेसारी लाल यादव के बारे में ये खबर पूरी तरह से निराधार है और फर्जी न्यूज वायरल हो रही है.