पहले दिन ही पुष्पा 2 के 20वें दिन के कलेक्शन से मात खा गई वरुण धवन की बेबी जॉन, बज पड़ गया कम

Pushpa 2 Beats Baby John: वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) से मेकर्स की काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म के अर्ली कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि ये फिल्म ‘पुष्पा 2’ के तीसरे हफ्ते की कमाई के आसपास भी नहीं पहुंची है. हालांकि ‘बेबी जॉन’ फिल्म को लेकर लंबे वक्त से चर्चाएं थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म की पहले दिन ओपनिंग बेहतरीन रहेंगी. लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ पहले ही दिन ‘पुष्पा 2’ से मात खा गई. जानिए ‘बेबी जॉन’ का पहले दिन का अनुमानित कलेक्शन अभी तक का कितना रहा. वहीं, ‘पुष्पा 2’ का तीसरे हफ्ते का कलेक्शन कितना है.

‘बेबी जॉन’ का पहले दिन का कलेक्शन
‘बेबी जॉन’ फिल्म में वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आए. टीजर से लेकर ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया. लेकिन Sacnilk की अभी तक के रिपोर्ट के मुताबिक वरुण की ये फिल्म महज 10.84 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. इससे साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं निर्देशन एटली ने किया. एटली की बीती बॉक्स ऑफिस फिल्में कलेक्शन के मामले में बेहतरीन रही हैं. जिसमें शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ शामिल हैं. ऐसे में इस फिल्म से लोगों की काफी उम्मीदें थीं. लेकिन कलेक्शन को देखकर वो सारी उम्मीदें टूट गईं.
नहीं उठा पाई क्रिसमस का फायदा
पैन-इंडिया हिट बनने के इरादे से बनाई गई ये फिल्म रिलीज होते ही उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. हालांकि फिल्म के पास क्रिसमस के मौके पर कमाने का बेहतरीन मौका था. लेकिन फिर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ के तीसरे हफ्ते की कमाई से मात खा गई.ऐसा इसलिए भी क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस पर रिलीज ये इकलौती बड़े स्टार वाली हिंदी फिल्म है.
पुष्पा 2′ की 20वें दिन की कमाई से रह गई पीछे
जहां एक ओर वरुण धवन की फिल्म 10.84 करोड़ के आंकड़े पर सिमट गई तो वहीं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ कमाई के मामले में वरुण की ‘बेबी जॉन’ को मात दे गई. इस फिल्म ने 20वें दिन भारत में 13.48 करोड़ का कलेक्शन किया. जो कि ‘बेबी जॉन’ की कमाई के अर्ली कलेक्शन आंकड़े से काफी कम है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें