खेशारी लाल यादव का गांव में बनवा रहे है करोड़ों का आलिशान घर,कीमत इतनी की, उतने में आ जाए 50 मर्सिडीज बेंज कार

Bihar News: भोजपुरी सिनेमा की ट्रेडिंग कलाकार खेसारी लाल यादव अपने अभिनय और गायकी के लिए जाने जाते हैं। उनकी लोकप्रियता के बीच उनके गांव छपरा की रसूलपुर अंतर्गत धाना डीह में उनका नया घर चर्चा का विषय बना हुआ है ।करोड़ों की लागत से बन रहे इस घर को लेकर उनके प्रशंसकों में काफी खुशी है।

सूत्रों के अनुसार खेसारी लाल का यह घर सुविधाओं से युक्त होगा, स्टील एल्यूमिनियम और अन्य महंगे धातुओं से घर को सजाया जा रहा है। इसके अलावा घर के अंदर डिजाइनिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि इसकी लागत के स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन यह अनुमान है कि यह घर काफी महंगा और भव्य होगा ।खेसारी लाल के चाचा मेघनाथ यादव ने बताया कि गांव में पहले से दो पुराने घर है ,जहां पूरा परिवार रहता है परिवार के बढ़ते सदस्यों को देखते हुए नए घर का निर्माण किया जा रहा है ।

उन्होंने यह भी बताया कि परिवार आज भी पारंपरिक रूप से गाय भैंस पालने और दूध बेचने का काम करता है। खेशारी लाल की सफलता की कहानी प्रेरणादायक है। गाय चराने और गीत गाने से शुरुआत करने वाले खेसारी लाल आज भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार बन चुके हैं। उनका गांव में नए घर का निर्माण उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को और खास बना देता है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें