पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के विरोध में रायपुर में शांति मार्च 

रायपुर: बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के विरोध में शुक्रवार को रायपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में पत्रकारों ने धरना दिया और राजभवन तक शांति मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य राज्यपाल से मुलाकात कर पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग करना और पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करना था। 

शांति मार्च के दौरान पत्रकारों को उस समय निराशा और आक्रोश का सामना करना पड़ा जब जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया। राजभवन के बाहरी गेट को बंद कर दिया गया, जिससे पत्रकारों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। प्रदर्शनकारी पत्रकारों का कहना था कि वे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों को अनदेखा कर दिया। 

काफी देर तक राजभवन के बाहर इंतजार और आग्रह के बावजूद अधिकारियों ने गेट नहीं खोला। इससे आहत होकर रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव वैभव पांडे ने गेट के बाहर ही ज्ञापन पढ़ा। ज्ञापन में राज्यपाल से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने और मुकेश चन्द्राकर की हत्या के मामले में न्याय सुनिश्चित करने की अपील की गई। 

पत्रकारों ने प्रशासन के इस रवैये की कड़ी निंदा की और भविष्य में राज्यपाल से मुलाकात न करने का निर्णय लिया। राजभवन मार्च के बाद सभी पत्रकार साथी डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचे, जहां दिवंगत पत्रकार मुकेश चन्द्राकर को श्रद्धांजलि दी गई। पत्रकारों ने उनके प्रति दो मिनट का मौन रखकर न्याय की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। 

रायपुर प्रेस क्लब ने साफ किया कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही, राज्य सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाया जाए और मुकेश चन्द्राकर की हत्या के दोषियों को सख्त सजा दी जाए। 

यह विरोध प्रदर्शन राज्य में पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सरकार और प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े करता है। 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें