रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार की “महतारी वंदन योजना” को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनके लिए निकाय चुनाव के बाद फिर से मौका दिया जाएगा। इसके तहत महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल दोबारा खोला जाएगा।

मंत्री ने बताया कि योजना के तहत 38,000 महिलाओं के खाते में तकनीकी त्रुटि के कारण राशि स्थानांतरित नहीं हो पाई है। इन त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर सहायता मिल सके। वहीं, अपात्र लाभार्थियों की स्क्रूटिनी भी की जा रही है, जिससे योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंच सके।
प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने “महतारी वंदन योजना” शुरू की है। योजना का उद्देश्य महिलाओं को समाज में उनकी निर्णायक भूमिका को सशक्त करना और उनके प्रति भेदभाव को समाप्त करना है।
इस योजना के तहत, पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी जा रही है।