UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक गर्भवती महिला की कार से एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई. महिला के पिता ने महिला के ससुराल पक्ष पर कार से कुचलकर हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है. थाना नारखी पुलिस ने मृतक महिला के पिता की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे में खुशबू के परिजनों ने खुशबू के पति अभिषेक और उसके देवर सुमित सिंह को आरोपी बनाया था परिजनों का आरोप था की सुमित ने अपनी बोलेरो कार से गर्भवती खुशबू की कुचलकर हत्या की है.
पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय खुशबू गर्भवती थी और मर्शल गंज से डॉक्टर के पास दवा लेने जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार करने और है टक्कर मार दी घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना नारखी पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय खुशबू की शादी 4 वर्ष पूर्व नगला बलू के रहने वाले अभिषेक के साथ हुई थी. मृतका खुशबू के पिता के मुताबिक अभिषेक और उसके परिजन नौकरी लगवाने के लिए अपने ससुराल पक्ष से पैसे की मांग कर रहे थे.
खुशबू को कार से साजिशन मारी टक्कर
मृतका खुशबू के पिता ने खुशबू के पति अभिषेक और उसके परिजनों के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या की तहरीर दी है. पिता के मुताबिक अभिषेक और उसके भाई ने दवा लेने जा रही खुशबू को कार से साजिशन टक्कर मारी है. पिता का आरोप है कि जिस कार से टक्कर मारी गई वह कर खुशबू के देवर की है और वही इस कार को चल रहा था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र के मार्शल गंज में एक महिला को कर से टक्कर लगने का मामला सामने आया था. महिला को उपचार के लिए भेजा गया था लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद मृतक का खुशबू के परिजनों ने अपने दामाद और उसके परिजनों पर दहेज की मांग का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह लोग नौकरी लगने के लिए लगातार पैसा मांग रहे थे पैसा न दिए जाने के कारण इन्होंने गर्भवती खुशबू की साजिश के तहत कार से एक्सीडेंट कर उसकी हत्या कर दी है.
पेड़ से लटका मिला सुमित का शव
पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना नारखी में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी सुमित अपने घर से फरार था. सुमित का शव फरिहा थाना क्षेत्र में बंबे के किनारे पेड़ से लटका मिला. फरिया थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह थाना क्षेत्र के धवाड़ा गांव के निकट बंबे के किनारे नीम के पेड़ पर एक युवक के शव के लटकने की सूचना मिली थी.
पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा तो शव की शिनाख्त थाना नारखी के नगला बलू निवासी सुमित सिंह के रूप में हुई है सुमित के सबके पास से ही उसकी बोलेरो कार भी बरामद हुई है. सुमित के विरुद्ध थाना नारखी में अपनी भाभी के हत्या का मामला दर्ज हुआ था यह तभी से फरार था. मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.