छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हुए ट्रिपल हत्याकांड मामले में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आया ट्वीट, अधिकारियों को दी ये निर्देश

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। जिले के एक गांव में जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना में खेत जुताई के दौरान 30-40 लोगों की भीड़ ने पत्रकार के परिजनों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा शामिल हैं।

फोटो : हाथोर समाचार डॉट कॉम

इस नृशंस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात तक 20 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम आज संपन्न हुआ और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और न्याय दिलाने का भरोसा जताया।

इस बीच, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें