धान खरीदी में गड़बड़ी: कलेक्टर ने केंद्र प्रभारी और ऑपरेटर को किया निलंबित ,जाने मामला

बिट्टू सिहं राजपूत ,सरगुजा ।छत्तीसगढ़ के मैनपाट ब्लॉक के खड़गवां धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। भौतिक सत्यापन के दौरान 5,728 बोरा धान गायब पाया गया। अनुमान है कि यह करीब 72 लाख रुपए का 2,291 क्विंटल धान है। मामले के बाद केंद्र प्रभारी अनिल गुप्ता और ऑपरेटर अनिल भगत को निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी की टीम ने छापा मारकर जांच शुरू की है। धान खरीदी में पहले से ही उठाव की धीमी प्रक्रिया और मिलर्स के साथ अनुबंध में देरी के कारण समस्याएं बढ़ी हुई थीं।

धान खरीदी में उठाव की समस्या

मार्कफेड की नीति के अनुसार 72 घंटे में धान का उठाव किया जाना था, लेकिन बीते महीने में उठाव बाधित रहा। इससे 2,739 खरीदी केंद्रों में से 2,000 केंद्रों में बफर स्टॉक बढ़ गया। हालांकि, मिलर्स से अनुबंध के बाद अब 46.24 लाख मीट्रिक टन धान उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है, जिसमें से 21.58 लाख मीट्रिक टन धान उठाया जा चुका है।

भरारी केंद्र में भी गड़बड़ी

मल्हार क्षेत्र के भरारी धान खरीदी केंद्र में बफर लिमिट से अधिक धान खरीदी के बाद टोकन कटना बंद हो गया, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। केंद्र प्रभारी जगजीवन कुर्रे पर लापरवाही और गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए।

1300 समितियों में अब भी बफर स्टॉक है, लेकिन उठाव कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने गड़बड़ियों पर सख्त कदम उठाते हुए स्थिति को सुधारने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें