रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह प्रेस वार्ता सोमवार, 20 जनवरी 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे से होगी।
कार्यक्रम का आयोजन मीटिंग हॉल, भूतल, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय, निर्वाचन भवन, सेक्टर-19, नॉर्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर, जिला-रायपुर में किया जाएगा।
