अक्सर बहुत से लोगों को जंगल सफारी घूमने का शौक होता है. जहां उन्हें शेर और पैंथर यानी तेंदुए देखने में भी खूब खूब मजा आता है. लेकिन कुछ तेंदुए बेहद रेयर होते हैं. उन्हीं में एक है ब्लैक पैंथर. यह बेहद ताकतवर जानवर होता है. न सिर्फ पलक झपकते ही शिकार करने में माहिर होता है. बल्कि पानी में भी तैर सकता है. ब्लैक पैंथर 20 फीट तक की छलांग मार कर कहीं भी चढ़ सकता है.
ब्लैक पैंथर लोगों को बेहद कम ही देखने को मिल पाता हैं. क्योंकि यह बाहर बेहद कम ही दिखाई देता है. लोगों के इसके आने की आहट तक नहीं हो पाती. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ब्लैक पैंथर का वीडियो देखने को मिला है. जंगल में दिखे इस ब्लैक पैंथर के वीडियो को एक वन अधिकारी ने अपने फोन में कैप्चर कर लिया. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
पश्चिम बंगाल के जंगल में दिखा ब्लैक पैंथर
भारत में तेंदुओं की संख्या की बात की जाए तो वह 13000 से ऊपर है. लेकिन इसमें काले तेंदुए यानी ब्लैक पैंथर की संख्या बेहद कम है. ब्लैक पैंथर बेहद रेयर किस्म का होता है. यह देखने में बेहद आकर्षक नजर आता है. यह जितना आकर्षक होता है. उतना ही खतरनाक भी होता है. हाल ही में पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग के जंगल में एक ब्लैक पैंथर दिखाई दिया है.जिसका वीडियो प्रवीण कासवान नाम के वन अधिकारी ने अपने फोन में कैप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘उत्तर बंगाल का यह काला पैंथर. कुर्सियांग का बघीरा. कितनी सुन्दर है.’