बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत सूरजपुर जिले के नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए।

नगर पालिका परिषद सूरजपुर से अध्यक्ष पद के 03 फॉर्म और पार्षद पद के दावेदारो ने 47 फॉर्म लिया। वहीं, नगर पंचायत बिश्रामपुर से अध्यक्ष पद के लिए 02 फॉर्म और पार्षद पद के लिए 12 फॉर्म खरीदी गई है।
नगर पंचायत जरही में केवल पार्षद पद के लिए 04 फॉर्म प्रत्याशियों द्वारा लिया गया है। नगर पंचायत भटगांव में पार्षद पद के लिए 09 दावेदारो ने आज फॉर्म लिया है ,वही नगर पंचायत प्रतापपुर में पार्षद पद के लिए 10 फॉर्म खरीदें गए, परंतु नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
बिश्रामपुर से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
नगर पंचायत बिश्रामपुर से अध्यक्ष पद हेतु सरिता यादव और साधना यादव ने भी फॉर्म लिया है।
नामांकन प्रक्रिया अभी जारी है और आगामी दिनों में नामांकन दाखिल होने की संभावना है। चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है।