नवनिर्वाचित सरपंच कौशल्या सिंह मरकाम ने शपथ से पहले ही किए वादों पर काम शुरू

लक्ष्मीपुर की जनता में खुशी की लहर

बिट्टू सिहं राजपूत , सूरजपुर। जिले के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की नवनिर्वाचित सरपंच कौशल्या सिंह मरकाम ने अपने सरपंच पद की शपथ लेने से पहले ही अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने गावो में हो रही शादियों में आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए भोजन बनाने के लिए सरसों के तेल से भरे टीन का सहयोग किया।

सरपंच पद के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कौशल्या सिंह मरकाम ने अपने घोषणा पत्र में ग्राम विकास और जरूरतमंद लोगों के लिए कई योजनाएं बनाने की बात कही थी। शपथ ग्रहण से पहले ही उन्होंने अपने वादों को निभाते हुए लक्ष्मीपुर में प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिए हैं। गांव में हो रही दो शादियों – कुसुम सिंह की पुत्री और उमेश्वर सिंह की पुत्री की शादी में आर्थिक सहायता देकर उन्होंने अपने संकल्प को मजबूत किया।

ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नए सरपंच ने अपने वादों को निभाना शुरू कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

सरपंच पति टीपी सिंह ने कहा, “हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें अगले पांच वर्षों के भीतर पूरा करने का संकल्प लिया है। लक्ष्मीपुर की जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसे पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी।”

ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच की इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में गांव के विकास को नई गति मिलेगी। लक्ष्मीपुर की जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है और सभी को विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनके गांव का समुचित विकास होगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें