बिट्टू सिहं राजपूत ,अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन से पहले अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार विवाद हो गया। गांधी चौक पर बघेल के स्वागत के लिए जुटे कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस छिड़ गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

मौके पर मौजूद नेताओं ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों गुटों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
फिलहाल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।