स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी ,आरोपी गिरफ्तार

बिट्टू सिंह राजपूत ,अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

गांधीनगर निवासी दिनेश यादव की जान-पहचान तीन साल पहले पवन समीर से हुई थी, जो उस समय अंबिकापुर के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत था। पवन ने दिनेश से उसके बेटे को स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये मांगे। विश्वास में आकर दिनेश ने यह रकम किश्तों में पवन को दे दी।

कुछ दिनों बाद, पवन ने दिनेश के बेटे को एक नियुक्ति पत्र दिया और रायपुर जाकर जॉइनिंग करने के लिए कहा। जब दिनेश का बेटा रायपुर पहुंचा, तो पता चला कि नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी था। इस ठगी का अहसास होते ही दिनेश ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पवन समीर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। उसे अंबिकापुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें