सूरजपुर पुलिस का साइबर ठगों पर कड़ा प्रहार, म्यूल अकाउंट गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

बिट्टू सिंह राजपूत , सूरजपुर।साइबर अपराध पर कड़ा प्रहार करते हुए सूरजपुर पुलिस ने एक म्यूल अकाउंट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगों को बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम उपलब्ध कराते थे। इन खातों के जरिए 2,04,981 रुपये का संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ था।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

कैसे हुआ खुलासा?

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के समन्वय पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ ने इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि आनंद कुमार साहू नामक व्यक्ति के बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मौजूद खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था।

DIG और SSP प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो की देखरेख में जांच शुरू हुई। साइबर अपराध से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर थाना सूरजपुर में आनंद कुमार साहू के खिलाफ IPC की धारा 413, 420 और 120B के तहत मामला दर्ज किया गया।

कैसे काम करता था गिरोह?

पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी आनंद कुमार साहू के खाते में विभिन्न राज्यों से ठगी की गई राशि ट्रांसफर की गई थी। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह साइबर ठगों के लिए म्यूल अकाउंट खोलता था और उन्हें बैंक खाते, एटीएम व मोबाइल सिम उपलब्ध कराता था। इसके बदले में गिरोह को कमीशन मिलता था।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सौरभ साहू (29) – ग्राम सोनहत, हालमुकाम विश्रामपुर
  2. अमन साहू (19) – ग्राम कटकोना, जिला कोरिया
  3. आनंद कुमार साहू (22) – ग्राम मदनेश्वरपुर
  4. विशाल कुमार साहू (22) – ग्राम पम्पापुर
  5. सूर्या सोनवानी (19) – ग्राम कटकोना, जिला कोरिया

पुलिस की कार्यवाही में शामिल टीम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल रहे।

क्या होता है म्यूल अकाउंट?

साइबर ठग अपनी ठगी की रकम अपने खातों में न रखकर दूसरों के खातों का इस्तेमाल करते हैं। इसके बदले में खाताधारक को कमीशन दिया जाता है। म्यूल अकाउंट का उपयोग कर ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर किया जाता है, जिससे पुलिस और बैंकिंग सिस्टम को गुमराह किया जा सके।

पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों को सीज कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें