बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। भटगांव थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल और तांबे की चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पुरानी मोटरसाइकिल, 40 मीटर कॉपर केबल वायर और 10 किलो तांबा बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये आंकी गई है।
चोरी की घटनाएं और पुलिस कार्रवाई
प्रार्थी रूप राजवाड़े ने 20 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल (सीजी 15 डीक्यू 6324) को सलका साप्ताहिक बाजार से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इस पर अपराध क्र. 48/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इसी तरह, 25 मार्च को एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में सहायक सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला ने 40 मीटर कॉपर केबल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्र. 49/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने लगातार जांच और मुखबिरों के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू की। 25 मार्च को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहजाद खान उर्फ फुकली (21) और शुभम जायसवाल उर्फ गोलू (23), दोनों निवासी ईंटभट्ठा, भटगांव को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी रायल एक्का (27), निवासी विश्रामपुर के साथ मिलकर एसईसीएल खदानों से कॉपर केबल चोरी किया और तांबा निकालकर इसे गुड्डु साहनी (29), निवासी प्रगति विहार कॉलोनी, भटगांव को बेच दिया। गुड्डु साहनी चोरी का तांबा खरीदकर उसे आगे बेचता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, 40 मीटर कॉपर वायर, 10 किलो तांबा और घटना में प्रयुक्त पेचकस व प्लास बरामद किया है।
इसके अलावा, पुलिस टीम ने रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी करते हुए संजीत सिंह (30), निवासी ईंटाभट्ठा, भटगांव को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से तीन बोरी कोयला बरामद कर आरपीएफ को सौंप दिया।
नशे के आदी थे आरोपी
गिरफ्तार आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं और नशे के आदी हैं। पूछताछ में उन्होंने कई अहम सुराग भी पुलिस को दिए हैं। पुलिस लगातार ऐसी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।
इस कार्रवाही में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्र.आर. पवन सिंह, घुनेश्वर केरकेट्टा, संजय कुमार, हीरालाल बखला, दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल, आरपीएफ के सउनि कविंद्र, आर. जी.पी. यादव, मंगल यादव और एसईसीएल सहा. सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।